Last modified on 4 मई 2019, at 21:17

प्यार के अनुबंध को तुमने भुला दिया / मृदुला झा

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:17, 4 मई 2019 का अवतरण (Rahul Shivay ने प्यार के अनुबंध को तुमने भुला दियाए / मृदुला झा पृष्ठ [[प्यार के अनुबंध को तुमने भुला दिय...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ज़िन्दगी की राह में काँटा बिछा दिया।

आई मिलन की रात जब तूनेे दगा किया
जन्मों के प्रेम का तूने अच्छा सिला दिया।

तुमने सोचा एक से होते हैं सारे लोग,
बावफ़ा को तुमने क्यों आकर रुला दिया।

बेटियां इस जुल्म को कैसे बयां करें
मरके दामिनी ने ये सबको बता दिया।

जुल्म था या मेरा कोई भी कसूर था
क्या करें इस दिल का जो इसने दगा दिया।