Last modified on 4 मई 2019, at 21:32

भले खत्म हो जाये ये ज़िन्दगानी / मृदुला झा

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:32, 4 मई 2019 का अवतरण (Rahul Shivay ने भले खत्म हो जाये ये ज़िन्दगानीए / मृदुला झा पृष्ठ [[भले खत्म हो जाये ये ज़िन्दगानी / मृदुल...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नहीं खत्म होगी हमारी कहानी।

लगी कौंधने दामिनी की तरह वो,
मगर दे न पाई कोई भी निशानी।

धरा और गगन का है अद्भुत नजारा,
हरी ओढ़नी है कुसुम शेरवानी।

अकेले कहाँ तुम हूँ मैं साथ तेरे,
अभी खून मैं दौड़ती है रवानी।

ये भी बोलते हो मुझे भूल जाओ,
मगर बाँचते हो हमारी पिहानी।