Last modified on 4 मई 2019, at 21:32

सरे आम महफिल में आना तुम्हारा / मृदुला झा

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:32, 4 मई 2019 का अवतरण (Rahul Shivay ने सरे आम महफिल में आना तुम्हाराए / मृदुला झा पृष्ठ [[सरे आम महफिल में आना तुम्हारा / मृदुला...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दिखाकर झलक लौट जाना तुम्हारा।

लगे थे जहाँ में हसीनों के मेले,
रहा साथ मेरे फसाना तुम्हारा।

तुम्हारी अदाओं का कायल था मैं भी,
सितम ढा गया रूठ जाना तुम्हारा।

शराफत नहीं तो भला और क्या है,
रुठकर दो पल मान जाना तुम्हारा।

जिसे दोस्त समझा है तुमने हमेशा,
बना क्यों वो दुश्मन ज़माना तुम्हारा।