Last modified on 9 जुलाई 2019, at 20:45

तुम यहीं कहीं हो / सुनीता शानू

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:45, 9 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुनीता शानू |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

यादों की स्याही से लिखा था
जो खत तुमने
हर शब्द चूमा है
अधरों ने
तुम्हें याद कर
कि जैसे उभर आई हो
तस्वीर तुम्हारी

इन शब्दों में
तुम दूर हो मुझसे
यह कह भी दिया
किसने तुम्हें
सांसों का कहना है
कि ये
तुमसे होकर
समा जाती हैं
मुझमें

जब भी उठती है सीने में
एक लहर सी
तुम आते हो
और हाथ अपना रख
कर देते हो
चुप उसे
हर सिहरन का होना भी
अहसास दिलाता है
कि तुम यहीं कही हो
पास मेरे...