भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हमें उम्र भर इश्क़ करना / विपिन सुनेजा 'शायक़'
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:54, 10 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विपिन सुनेजा 'शायक़' |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हमें उम्र भर इश्क़ करना न आया
किसी की अदाओं पे मरना न आया
कटा आए सर ही तुम्हारी गली में
कभी सर झुका कर गुज़रना न आया
तुम्हारी तरह हम कभी हो न पाए
हमें बात करके मुकरना न आया
मुक़द्दर को हमने कभी कुछ न समझा
मुक़द्दर से तकरार करना न आया
हमें तेज़ चलने की आदत नहीं थी
ज़रा देर तुमको ठहरना न आया
मैं ख़ुशबू हूं लेकिन गुलों में हूं पिन्हाँ
हवाओं में मुझको बिखरना न आया
हुआ शौक़ हम को बिगड़ने का "शायक़"
बिगड़ तो गए फिर सँवरना न आया