Last modified on 20 जुलाई 2019, at 20:36

स्वप्न और वजूद / मुकेश निर्विकार

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:36, 20 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकेश निर्विकार |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

स्वप्न और उम्मीदों के सहारे
वजूद कायम हैं हमारे

अभाव और इच्छाओं से ही
बना है यह समूचा संसार!
सूखे पेड़ के ठूठों को कुरेद कर देखो
दबी मिल जायेंगी उनमें तुम्हें
पंछियों को उड़ानें
उड़ानों के इतिहास। स्मृतियों व अतीत कथाएँ।

सूखे ठूंठ और कठोर पत्थर
कभी बेजान नहीं होते
ये अधूरी हसरतों के ही कठोरतम रूप हैं
ठोस में तब्दील!

किसी खण्डहर की प्राचीर से
या सूखे पेड़ की शाख से
उड़ा कपोत
आसमान की ऊचाइयाँ तक
पहूँचाते हैं इनके संदेश
और पुन: वापस आ बैठते हैं इन पर
उड़ान की कथा सुनाते!