भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शांतिपान / मुकेश निर्विकार
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:38, 20 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकेश निर्विकार |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
रसपान और जलपान की तरह ही
एक होता है शांतिपान
जिसके लिए तड़पती है
हमारी आत्मा, हरपल
कलियुग की सार्वजनीन, सर्वव्यापी अराजकता और
अशांति में तो/और भी|
अपने अधाये पेट और तृप्त रसना
के बावजूद/मैं सदा तरसता हूँ
सुकून और शांति के लिए|
क्षमायाचना की तरह
एक शांतियाचना भी होती है
मैं कुदरत से निरंतर शांतियाचना
करता हूँ:
हे प्रभो! सुख-शांति दो
तृप्ति भर! अन्दर तक सोख सके
मेरी अतृप्त आत्मा जिसे!