Last modified on 20 जुलाई 2019, at 23:08

बारिश और भगवान / मुकेश निर्विकार

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:08, 20 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकेश निर्विकार |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कुछ लोग ऋतुओं के आने की बाट जोहते हैं
तो कैच लोग ऋतुओं के टल जाने की रहा देखते हैं

कुछ लोगों के लिए वर्षा की फुहार
आनंद बरसाती हिय
तो बहुत लोगों की झोपड़ियों से
टपकती है तेजाबी बूंद बनकर
छ्परोन से ताप-टप-टप-टप-टप...
भीगता है जिसमें मुन्ना का बिछोना तमाम
वैसे कभी भीजने नहीं देती जिसे
उसके चपल सुतैमन महतारी

धनियाँ तो अक्सर कह दी देती है
टपकते अपने छप्पर में भीगती
सामान इधर-से-उधर करती असहाय
की बरखा के बहाने
हमारे दलिद् दर पर
मूतता है भगवान

गरीबों का घर न टपके
ऐसी भगवान के पास कोई बारिश नहीं
गरीबों के टूटे छप्पर न हो जिसमें
ऐसी भगवान के पास कोई दुनिया भी नहीं!