भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तन गयीं हैं मुट्ठियाँ आकाश में / ईश्वर करुण
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:31, 28 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ईश्वर करुण |अनुवादक= |संग्रह=पंक्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तन गयी हैं मुट्ठियाँ आकाश में
खोंट आए हैं निकाल विश्वास में !
आज के अस्तित्व को हम रौंदकर
खोजते हैं अस्मिता इतिहास में!
खूं खंजर से हो या की त्रिशूल से
देश मरता है हरेक ही लाश में!
गाने दो बुलबुल को भी कोयले को भी
क्या रखा है इस विरोधभास में !
हों न ‘ईश्वर’ फूल जब कई रंग के
क्या मज़ा तुम ही कहो मधुमास में !