Last modified on 9 अगस्त 2019, at 15:52

फ़ायदा क्या हताश होने से / अनीता मौर्या


(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

फायदा क्या हताश होने से,
किसको क्या मिल गया है रोने से,

मुझको कितना सुकून हासिल है,
ग़म के दरया में दिल डुबोने से,

लज़्ज़तें हिज्र की न पूछो बस,
चश्में तर ख़्वाब हैं सलोने से,

रुख पर कितने चराग़ रोशन हैं,
इक तेरे आस - पास होने से।