भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रश्न / भारतेन्दु प्रताप सिंह

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:24, 30 अगस्त 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भारतेन्दु प्रताप सिंह |अनुवादक= |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गुलाब की पंखुड़ियों में लिपटी
सुबह की हर ओस,
पेड़ के पत्तों से छन कर आती
पूरनमासी के चांद की हर किरन
तुम्हारे प्रतिबिम्ब मात्र है।
भोर में हवाओं से उठती शरीर की सिहरन,
बसंती फूलों से आती सुगन्ध की मादकता,
कांटो की चुभन-सी कुरेदती तेरी हर याद,
इन सब में मैंने तुम्हारी ही छवि पाया है।
पर-कटे पतंगे की आकुलता और
रेत-सा तपता, वीरान मन,
इन सबके बीच,
थकावट से चूर
तुम्हारे माथे पर आयी पसीने की बूँद
और सघःविकसित रात-रानी की सुगन्ध,
मैं अब भी इनमें कोई फर्क नहीं कर पाता हूँ
बता सकती हो क्यों?
और क्यों?