Last modified on 20 अगस्त 2008, at 21:31

मुझे भरोसा है / तुषार धवल

203.115.71.10 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 21:31, 20 अगस्त 2008 का अवतरण


मै प्रक्षिप्त शब्द
मृत्यु के नाचते पैरों के बीच
अंत का मुकम्मल अंत
कलम से पूछता हूँ

एक पन्ना कहीं उड़ कर
पूरी दुनिया छाप लाता है
और उसमे दुनिया भर की कब्रें होती हैं

मुझे नहीं चाहिए ये कब्रें ये नक्शे
क्योंकि अभी भी दुनिया को हाथों की ज़रूरत है
पहचान को ज़बान की ज़रूरत है

हवास के चेहेरे पर
फलसफों के मुखौटे
ध्वस्त मुंडेरों पर नाचने वाले अपने ही गिद्धों से परेशान होते हैं
और
चुप कर दिए गए लोग
बस देखते रहते हैं
उनके सन्नाटों में कोई चीखता है
पुकारता है
उनकी व्यस्तताओं के बीच

मुझे भरोसा है उस बस्ती का
जहाँ लोग बोलना भूल गए हैं .