भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नई बात सोचा करते हैं / बालस्वरूप राही
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:18, 23 जनवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बालस्वरूप राही |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
एक पका फल टूट डाल से नीचे गिरा कहीं पर,
एक आदमी ऊँध रहा था लेता हुआ वहीं पर।
यों तो फल का नीचे गिरना कोई नया नहीं था,
लेकिन उस पर ध्यान किसी का पहले गया नहीं था।
उसे टपकता देख हुई थी जिस को यों हैरानी,
वह था न्यूटन, अपने युग का बहुत बड़ा वैज्ञानी।
खोज निकाला उस ने धरती का गुरुत्व- आकर्षण,
धरती अपनी ओर खींचती सब कुछ जिस के कारण।
जो दुनिया को बड़े ध्यान से रह कर सजग निरखते,
आस-पास दिन-रात घटित होता जो उसे परखते।
नई बात सोचा करते हैं जो लकीर से हट कर,
उन के द्वारा ही मानव बढ़ता जीवन के पाठ पर।