भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गगन में चाँदनी जब खिलखिलाती है / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:56, 4 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=भाव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गगन में चाँदनी जब खिलखिलाती है।
हँसी मीठी तुम्हारी याद आती है॥

हैं जब काली घटाएँ घेरतीं नभ को
बरसती बूँद हर मदिरा पिलाती है॥

मिले थे चाँद की भीगी निशा में हम
बिखरती चाँदनी यादें जगाती है॥

उमड़ता प्यार है आकुल हृदय में जब
पहाड़ों को घटा झुक चूम जाती है॥

सितारों से जड़ी चुनरी पहन लेती
निशा फिर चाँद की बिंदी लगाती है॥

कभी भी उपवनों में फूल हैं खिलते
मगन होकर कली खुशबू लुटाती है॥

जिसे थामा हमेशा डगमगाने पर
नहीं तुम आज भी वह लड़खड़ाती है॥