Last modified on 7 सितम्बर 2008, at 01:32

फूल-3 / वेणु गोपाल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:32, 7 सितम्बर 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वेणु गोपाल |संग्रह=चट्टानों का जलगीत / वेणु गोपाल }} जड़...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जड़ों तक पहुँचती हुई

एक आग होती है

और फूल होता है


सूरज को देखता हुआ


और सूरज होता है

फूल को देखता हुआ


और दोपहर होती है

इसलिए सारे रिश्ते

चरमराने लगते हैं


शाम होने में कई-कई

सदियाँ बाक़ी होती हैं


फिर भी

फूल

इन्तज़ार करता है

उसका


तब तक

इन्तज़ार

करता रहता है

जब तक

वह फूल


फूल रहता है


(रचनाकाल : 23.05.1979)