Last modified on 11 सितम्बर 2008, at 23:27

मेरे सिर पै बंटा टोकणी / खड़ी बोली

Rameshwarkamboj (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 23:27, 11 सितम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: मेरे सिर पै बण्टा टोकणी,मेरे हाथ में लेज्जू डोल <br> मैं पतळी –सी का...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरे सिर पै बण्टा टोकणी,मेरे हाथ में लेज्जू डोल
मैं पतळी –सी कामिनी , मेरे हाथ में लेज्जू डोल
एक राहे मुसाफ़िर मिल गया

-छोरी प्यासे को दो पाणी पिलाय

मैं परदेसी दूर का।

-छोरे ना मेरी डूबै डोलची

छोरे ना मेरा निवै सरीर

मैं पतळी –सी कामिनी …

-छोरे किसके हो तुम पावहणे

छोरे किसके हो लेवणहार ,

मैं पतळी –सी कामिनी ,…

-छोरी बाप तेरे का मैं पावहणा

छोरी तेरा हूँ लेवणहार ,

मैं पतळी –सी कामिनी ,…

-छोरे अब मेरी डूबै डोलची,

अब मेरा निवै सरीर

मैं पतळी –सी कामिनी …

-छोरी अब कैसे डूबै तेरी डोलची

छोरी अब कैसे निवैं सरीर ,

तू पतली-सी कामिनी

-छोरे डुबक-डुबक डूबी डोलची

छोरे तुड़ –मुड़ निवै सरीर,

मैं पतळी –सी कामिनी …