Last modified on 17 मई 2020, at 04:27

अब आओ ! / गोपीकृष्ण 'गोपेश'

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:27, 17 मई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गोपीकृष्ण 'गोपेश' |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

माना, आ न सके, अब आओ !

हास घुटे अधरों के अन्दर,
अश्रु कपाटों में पलकों के,
रात्रि अमर हो, सो न जगे फिर
इतना वर दे जाओ !
माना,
आ न सके,
अब आओ !!

दूर चिता में जड़वत् बनकर,
मानव का मन झुलस रहा है,
नीर बनो, मैं कब कहता हूँ,
घृत बनकर सुलगाओ !
माना,
आ न सके,
अब आओ !!

नदी किनारे, विकल तरंगें,
करुण-स्वप्न बन शीश पटकतीं,
शान्त इन्हें ही कर दो आकर,
अपने पग धो जाओ !
माना,
आ न सके,
अब आओ !!