Last modified on 18 जून 2020, at 18:16

आयो घोष बड़ो व्यापारी / देवेन्द्र आर्य

Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:16, 18 जून 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आयो घोष बड़ो व्यापारी
पोछ ले गयो नींद हमारी

कभी जमूरा कभी मदारी
इसको कहते हैं व्यापारी

रंग गई मन की अंगिया-चूनर
देह ने जब मारी पिचकारी

अपना उल्लू सीधा हो बस
कैसा रिश्ता कैसी यारी

आप नशे पर न्यौछावर हो
मैं अब जाऊँ किस पर वारी

बिकते बिकते बिकते बिकते
रूह हो गई है सरकारी

अब जब टूट गई ज़ंजीरें
क्या तुम जीते क्या मैं हारी

भूख हिक़ारत और ग़रीबी
किसको कहते हैं ख़ुद्दारी?

दुनिया की सुंदरतम् कविता
सोंधी रोटी, दाल बघारी