Last modified on 20 सितम्बर 2008, at 16:00

कभी इस दिल में उतर कर देखें / सुरेश चन्द्र शौक़

सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:00, 20 सितम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेश चन्द्र शौक़ |संग्रह = आँच / सुरेश चन्द्र शौ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कभी इस दिल में उतर कर देखें

प्यार का गहरा समंदर देखें


अपनापन अस्ल में कहते हैं किसे

मेरे घर पर कभी आकर देखें


सैंकड़ों बार तुम्हें देख चुके

फिर भी हसरत है मुकरर्र देखें


ज़ेब—ए—रुख़ कीजे हया का ग़ाज़ा

कितना सजता है यह ज़ेवर देखें


अपने हाथों की लकीरों में ज़रा

है कहीं मेरा मुक़द्दर देखें


शौक़ जो गिनते हैं ऐब औरों के

वो कभी अपने भी अन्दर देखें.


मुकर्रर=पुन: ; ग़ाज़ा = पाउडर, मुखलेप, ज़ेबे—रुख़= गाल पर सुसज्जित करना; ऐब= अवगुण