भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कंबोडिया / जेम्स फ़ेंटन

Kavita Kosh से
सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:45, 21 सितम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=जेम्स फ़ेंटन |संग्रह=जेम्स फ़ेंटन चुनिंदा क...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: जेम्स फ़ेंटन  » संग्रह: जेम्स फ़ेंटन चुनिंदा कविताएँ
»  कंबोडिया

आदमी एक रोज़ मुस्कराएगा

एक रोज़ वह कह देगा

सदा के लिए अलविदा

दो छूट जाएंगे

बाक़ी दो रह जाएंगे मरने के लिए

एक आदमी तुमको सबसे बेहतर सलाह देगा

तीन आदमी भुगतेंगे उसे

एक आदमी जीवित रहेगा खेद जताने के लिए

चार आदमी आपको कर्ज़ लेने के लिए मिलेंगे

एक आदमी आतंक के? बिस्तर से जाग उठेगा

पांच आदमी जान गंवा बैठेंगे

पांच में से एक आदमी

दस लाख लोगों में से भी एक ही

ये सबके सब मरे मिलेंगे अब भी

और युद्ध है कि जारी रहेगा।