भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दो सोचें / निदा फ़ाज़ली
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:58, 11 अक्टूबर 2020 का अवतरण
सुबह जब अख़बार ने मुझसे कहा
ज़िन्दगी जीना
बहुत दुश्वार है
सरहदें फिर शोर-गुल करने लगीं
ज़ंग लड़ने के लिए
तैयार है
दरमियाँ जो था ख़ुदा अब वो कहाँ
आदमी से आदमी
बेज़ार है
पास आकर एक बच्चे ने कहा
आपके हाथों में जो
अख़बार है
इस में मेले का भी
बाज़ार है
हाथी, घोड़ा, भालू
सब होंगे वहाँ
हाफ डे है आज
कल इतवार है