भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आज भी घन घिर आए हैं / रामगोपाल 'रुद्र'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:52, 6 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

डोल रही मारुत द्रुत-उन्मन,
मत्त शिखी नर्तन-रत बन-बन,
सिहर-सिहर उठता सुख-कातर
द्रुम-दल-सा मेरा आतुर मन!
विफल उसाँसों की आँधी के बादल छाए हैं!

खोया-सा नभ अब घन-तम में,
जाने बरस पड़े किस दम में!
जाने कब ढुल-ढुल जाऊँ, घुल
मिल जाऊँ मैं भी प्रियतम में!
मोम-नयन में प्राण-वियोगी जोत जगाए हैं!