Last modified on 6 नवम्बर 2020, at 23:52

कहाँ बरसाऊँ व्याकुल प्यार / रामगोपाल 'रुद्र'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:52, 6 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कौन जग में अपना आधार?

पतझर में मधुकर के मन-सा,
सूनेपन में सावन-घन-सा
डोल रहा, बाँधे प्राणों में
रस के ज्वर का ज्वार

अपने ही मद से विह्वल-सा,
मृग-सा, पाटल के परिमल-सा,
ढूँढ़ रहा मैं निष्फल, बन-बन,
सौरभ का संसार!

किस-किसकी मैं प्यास बुझाऊँ?
कहाँ बिखर जाऊँ, लुट जाऊँ?
कौन सँभाल सकेगा, मेरी
गंगा का अवतार!