भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक आकुल आस / रामगोपाल 'रुद्र'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:53, 6 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
प्राणों से लगी, न निकल रही,
गतस्नेह भी नित जल रही,
बनकर विश्वास
लौ-सी एक आकुल आस!
याद बनकर साँस
मर-मर के भला क्यों जी रही?
क्यों घाव दिल के-सी रही?
अब क्या धरा है पास?
कोई याद बनकर साँस!