भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आज भी मोह लगता है / रामगोपाल 'रुद्र'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:55, 6 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कितना आज मोह लगता है!

आज न जाने कैसा तो यह
कसक रहा मन में कुछ रह-रह;
अँगड़ाई लेता ज्यों सोया
ज्वालामुख जगता है!

इधर एक आग्रह रुकने का,
और, उधर न तनिक झुकने का;
आवाहन करता दूरी पर
वह शतघ्न दगता है!

किसकी मानूँ? किसकी टालूँ?
क्या ठुकरा दूँ? क्या अपना लूँ?
प्रेम और कर्तव्य बीच यह
कौन मुझे ठगता है?