भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मन इसीलिए तो डरता था / रामगोपाल 'रुद्र'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:01, 7 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जीवन ही उलझ न जाय कहीं, तन इसीलिए न सिहरता था!
आँखों पर लेकिन बस न चला,
फिर चली आँख, फिर मन मचला;
कुछ इसीलिए तो खग मेरा आँखों से आँख न भरता था!
धरना दे बैठी है पीड़ा,
दे डालूँ आज बची है व्रीड़ा;
जीवन ही माँग न ले कोई, डर से दृगदान न करता था!
अब तो बस पानी-पानी है,
आँखें अपनी हैरानी हैं;
क्या अच्छा था, मैं सूने में उड़-उड़कर चाँद पकड़ता था!