Last modified on 7 नवम्बर 2020, at 00:05

आओ बैठा जाय / रामगोपाल 'रुद्र'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:05, 7 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आओ, बैठा जाय यहाँ, कुछ देर बैठा जाय!

दूबों का मखमली गलीचा,
धरती की ममता से सींचा,
खुली चाँदनी, धुला बगीचा,
आओ, बैठ यहाँ वह कौतुक फिर दुहराया जाय!

जीवन में ऐसे सुख के छिन
गिने-चुने होते हैं, लेकिन
भूले नहीं भूलते वे दिन;
आओ, उस दिन-सा, आँखों-आँखों मुसकाया जाय!