Last modified on 7 नवम्बर 2020, at 00:05

उधर चाँदनी, इधर अमा है / रामगोपाल 'रुद्र'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:05, 7 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उधर चाँदनी, इधर अमा है–यह भी कैसी रात!

सपना है, जो सत्य बना था,
ज्योति बना, जो तिमिर घन था;
आँखों में शशि की संध्या है, पाँखों में रवि-प्रात!

सीप डूबते मिलन-कूल पर,
मोती उगते विरह-धूल पर;
सागर में लू, सागर-तट पर अस्रधार बरसात!

अन्‍त: पुर में कुसुमसमय है,
दृश्यद्वार पर सीतप्रलय है;
फूले प्राण-मघूलक मेरे, जड़ीभूत जलजात!