भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हादसा / अमृता प्रीतम
Kavita Kosh से
सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:07, 10 अक्टूबर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=अमृता प्रीतम |संग्रह=चुनी हुई कवितायें / अमृत...)
|
बरसों की आरी हंस रही थी
घटनाओं के दांत नुकीले थे
अकस्मात एक पाया टूट गया
आसमान की चौकी पर से
शीशे का सूरज फिसल गया
आंखों में ककड़ छितरा गये
और नजर जख्मी हो गयी
कुछ दिखायी नहीं देता
दुनिया शायद अब भी बसती है