भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बुख़ार / अमित गोस्वामी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:26, 11 फ़रवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमित गोस्वामी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मैं सर्द रात अलाव जला तो सकता था
मगर अँधेरे की आदत है मेरी आँखों को
ये डर था रोशनी आँखों में चुभ न जाए कहीं
सो तेरी यादों की मद्धम सी आँच में मैंने
तमाम ख़्वाब, सभी हसरतें जला डालीं
और अब ये हाल कि ठिठुरन तो जा चुकी कब की
मगर बदन है, कि जलने लगा भट्टी सा
मेरे मसीहा! मैं कल रात से बुख़ार में हूँ