भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अमित गोस्वामी
Kavita Kosh से
अमित गोस्वामी
© कॉपीराइट: अमित गोस्वामी। कविता कोश के पास संकलन की अनुमति है। इन रचनाओं का प्रयोग अमित गोस्वामी की अनुमति के बिना कहीं नहीं किया जा सकता।
जन्म | 28 दिसम्बर 1971 |
---|---|
जन्म स्थान | बीकानेर, राजस्थान |
कुछ प्रमुख कृतियाँ | |
विविध | |
जीवन परिचय | |
अमित गोस्वामी / परिचय |
ग़ज़लें
- नज़्म में उतरेगा दिल का दर्द सारा आज फिर / अमित गोस्वामी
- ख़िज़ाँ का, प्यास का, महरूमी−ए−बहार का दुख / अमित गोस्वामी
- अजब शेवा है इनका चारागर भी हैं, सितमगर भी / अमित गोस्वामी
- अह्द−ए−माज़ी इस क़दर छाया हुआ है आँख में / अमित गोस्वामी
- वो मोअजिज़ा जो न गुज़रा, गुज़र गया होता / अमित गोस्वामी
- बस इक निगाह से दिल का मेरे क़रार गया / अमित गोस्वामी
- ऐसा नहीं करना, कभी वैसा नहीं करना / अमित गोस्वामी
- कभी निगाह में कोई सवाल था ही नहीं / अमित गोस्वामी
- काश इस मोड़ पे वो दोस्त पुराना मिल जाय / अमित गोस्वामी
- मैंने यूँ चाहा उसे ख़ुद से बड़ा कर देना / अमित गोस्वामी
- हमारी उम्रें गुज़र चुकेंगी, न तुम रहोगे न हम रहेंगे / अमित गोस्वामी
- यक़ीं तक आएगा इक दिन गुमाँ, ग़लत था मैं / अमित गोस्वामी
- मैं ख़ुद को इश्क़ में कुछ यूँ निसार करता रहा / अमित गोस्वामी
- ये कैसा मोड़ है, बे−रब्त रिश्ते−नाते हुए / अमित गोस्वामी