भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उठती हूक/ रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’

Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:15, 12 मार्च 2021 का अवतरण (' {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

21
हुड़क उठी
बिछुड़े, झील- नैन
पोंछ न सके।
22
पी लिया नीर
उत्तर दिए बिना
शाप ही मिला ।
23
चाँद अकेला
अम्बर से ताकता
झील है दूर ।
24
व्याकुल चाँद
घाटियों में भटका
मिली न झील
25
कौन है क्रूर
विष बोकर चाहे
झील हो दूर ।
26
अरे कुबेर!
सुखाकर मिला क्या
निर्मल झील।
27
लूटी है छाया
झील का मधु -नीर
लू ने सुखाया।
28
न हो उदास
तुम पाओगे चाँद!
झील को पास ।
29
खुला झरोखा
झील पर फिसला
चाँद का मन ।
30
उठती हूक
प्रतीक्षारत झील
प्रिय को ढूँढे ।