भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिल्ली के जाने का समय / शलभ श्रीराम सिंह
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:23, 3 मई 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शलभ श्रीराम सिंह |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बचपन की मुस्कुराहटों पर
रखे जा रहे हैं पत्थर
गिरवी रखे जा रहे हैं जवानी के सपने
बुढ़ापे की उम्मीदों को धोखा दिया जा रहा है
दिन-रात ।
तकनीकी नाकेबन्दी की जकड़ में है गंगा
यमुना के गले में उग रही हैं कंकड़ों की फ़सल
समुद्र को अलविदा कहने पर
मजबूर की जा रही है नर्मदा ।
गोमुख का भूगोल टेढ़ा हो रहा है
टेढ़ा हो रहा है हरि की पौड़ी का भूगोल
हरिद्वार का भूगोल टेढ़ा हो रहा है ।
मेरठ के जाने का समय है यह
समय है कानपुर, प्रयाग, पटना और कलकत्ता के जाने का ।
दिल्ली के जाने का समय है यह ।
सरस्वती-पथ का सरण करने वाली है गंगा ।