भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पहले-पहले डर लगता है / फूलचन्द गुप्ता

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:46, 12 मई 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फूलचन्द गुप्ता |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पहले-पहले डर लगता है
फिर पिंजरा ही घर लगता है

मुझको तो हैवान, यहाँ पर
काज़िम से बेहतर लगता है

कानी हौद बनी अब संसद
लोकतन्त्र बेघर लगता है

जिसके सीने पर सिर रक्खा
पड़ा वहीं पत्थर लगता है

मिली अजीब आँख है तुझको
हर हाक़िम सुन्दर लगता है !

बन्द कफ़न है, कटे पंख हैं
ज़िन्दा हूँ, मर मर लगता है

कहीं चीख़ है, कहीं ठहाके
यह कैसा मंज़र लगता है ?

नदी, नाव, पतवारों के अब
मिलने का अवसर लगता है ।