Last modified on 11 जुलाई 2021, at 10:44

शून्य हूँ मैं / देवेन्द्र आर्य

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:44, 11 जुलाई 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवेन्द्र आर्य |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

शून्य हूँ मैं
मुझसे मिल कर आपकी औक़ात
कुछ नहीं तो दस गुना बढ़ जाएगी

खो गई है ज़िद मेरी
असहाय हूँ

मैं दुखों का संगठित समुदाय हूँ
शब्दों की सीमाओं से हूँ बेदखल
मैं हवा में तैरता अभिप्राय हूँ

प्यास हूँ मैं
अपनी आँखों में बसा लो तुम
बूँद के भीतर नदी भर जाएगी

खींच लेती है कटीली सादगी
प्यार ही है क़ाफ़िरों की बन्दगी
अपने-अपने देखने का ढंग है
पत्थरों में भी छुपी है नाज़ुकी

मौन हूँ मैं
मुझको बुन लो अपने गीतों में
ज़िन्दगी फिर ज़िन्दगी हो जाएगी