भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वह भव्य इमारत / आन्ना अख़्मातवा / राजा खुगशाल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:30, 20 दिसम्बर 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आन्ना अख़्मातवा |अनुवादक=राजा खु...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मेरा कहना है
मेरी ख़ास रुचि नहीं है
इस पुरानी भव्य इमारत<ref>साँक्त पितिरबूर्ग में फ़ोन्तियन नदी के किनारे बना फ़ोन्तियन हाउस</ref> में
यद्यपि
इसी में बीता है
मेरा अधिकांश जीवन
फ़ोन्तियन हाउस की
प्रसिद्ध छत के नीचे
रही हूँ मैं
मैं तब भी निस्पृह थी
जब पहले-पहल
प्रवेश किया था मैंने इसमें
और वैसी ही हूँ
इसे छोड़ते हुए भी ।
1952
अँग्रेज़ी से अनुवाद : राजा खुगशाल
शब्दार्थ
<references/>