भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बदलते बच्चे / रेखा राजवंशी
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:10, 28 जनवरी 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेखा राजवंशी |अनुवादक= |संग्रह=कं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
आकाश के बादल
विविध आकार लेते हैं
रात के तारे
अनगिन रूप बदलते हैं
शाम के झुटपुटे में
चन्दा मामा भी आता है
साथ में चरखा कातती
बुढ़िया दादी भी लाता है
जुगनू अँधेरे में थाम लालटेन
जाने किसे ढूँढने आता है
पर उसे देख कोई बच्चा
ताली नहीं बजाता है
जाने किसकी प्रतीक्षा में
रात-रानी सुगंध फैलाती है
जाने किसे रिझाने को
कोयल गीत गाती है
और किसी को न पाकर
उदास हो जाती है ।
कमरे के अन्दर कोने में
टेबल लैम्प जलते रहते हैं
और आजकल के बच्चे
अपने जीवन में उलझे रहते हैं
चलता रहता है घर में
टी वी, वीडियो गेम या कम्प्यूटर
होता रहता है होमवर्क
बैठा रहता है ट्यूटर
इन्द्रधनुष के रंग
देखते नहीं. बाहर जाकर
बच्चे वाकई बदल गए हैं
इक्कीसवीं सदी में आकर ।