त्रिकाल दीक्षा
पक्षियों को
बताती रहती है हवा
अपने सुख-दुख
मछलियाँ जानती हैं
जल की
एक-एक भंगिमा
धरती के हृदय में रहते हैं
धरती के मन की
गहरी से गहरी
बातें जानते हैं सर्प
हम, समय में
जीवित रहने वाले जीव-
समय हमें क्यों नहीं
बताता अपना मर्म,
हमें दीक्षा क्यों नहीं देता
वह त्रिकाल की