1
रोज़ जीने की हिम्मत जुटाता हूँ।
खड़ा होते ही फिर चोट खाता हूँ।
2
हज़ार बार मारते वे तो मुझको
आप हैं कि मुझे मरने नहीं देते।
3
तुम्हारे अधरों पर मैं
मुस्कान लाना चाहता हूँ
मैं इस दुनिया में
बार-बार आना चाहता हूँ।
4
जिसके पथ में फूल खिलाए
उसने ही घर रोज़ जलाए
हम क्या करते छाले धोते
घोर अँधेरों में छुप रोते
जिसको समझा ये मेरे हैं
विषबीज सदा वे ही बोते