भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरे अलावा / देवेन्द्र आर्य
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:57, 22 मई 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवेन्द्र आर्य |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
सबने मेरी सराहना की
मेरे बेटे के अलावा
सबको मुझ में कमी दिखी
मेरी माँ के अलावा
सब के बारे में मैं अपनी राय बना पाया
पिता के अलावा
सबके पास सबूत थे
मेरी पत्नी के अलावा
सब सबमें शामिल थे
मेरी बेटी को छोड़कर
सबके लिए मैं लायक़ था
मेरे घर के अलावा
सबकी पीठ पर आँखें थीं मेरे लिए
एक तुम आँखें होते नाबीना रही मेरे लिए
दुनिया में सब सुखी थे मुझे छोड़
दुनिया में सब दुखी थे मेरे अलावा
मेरे बाद सब मुझसे सन्तुष्ट होंगे
मेरे अलावा