Last modified on 5 नवम्बर 2008, at 20:08

पत्थरों में गोताखोरी-4 / वेणु गोपाल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:08, 5 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वेणु गोपाल |संग्रह=चट्टानों का जलगीत / वेणु गोप...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक अदद फूल
पत्थरों के किनारे
रखता हुआ वह

प्रार्थना करता है

छूता है
पत्थरों की सतह
हाथ से
फिर माथे से

और
समुद्र में लेटा
उसका इन्तज़ार
करता ईश्वर
मुँह बाए
अचम्भा करता है

गोताख़ोर
पत्थरों में
उतर जाता है

फूल
वैसे ही
पड़ा रहता है

वह साक्षी है।


रचनाकाल : 18 मई 1980