Last modified on 6 नवम्बर 2008, at 19:44

जिस्म और सपने / वेणु गोपाल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:44, 6 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वेणु गोपाल |संग्रह=चट्टानों का जलगीत / वेणु गोप...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम्हीं बताओ--
कहीं ढूंढें जगह?
आड़ कहाँ मिलेगी?

घर मकबरा बन चुका है।
पत्थर की मुर्दा आंखों के पीछे
तानाशाही की नज़र चौकन्नी है
चौबीसों घंटे।

पार्कों में परेड हो रही है। नदी किनारों पर
चांदमारी। ताजमहल को
'एन्क्रोचमेंट हटाओ' अभियान के तहत
तोड़ दिए जाने का प्रस्ताव
विचाराधीन है।

तुम्हीं बताओ--
कहाँ है कोई जगह
हमारे सपनों के अलावा?

कहाँ है कोई आड़
हमारे जिस्मों के अलावा?


रचनाकाल : 2 दिसम्बर 1975