भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पहला हिमपात / अन्द्रेय वज़निसेंस्की / श्रीकान्त वर्मा
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:55, 7 जुलाई 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अन्द्रेय वज़निसेंस्की |अनुवादक=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
एक लड़की टेलिफ़ोन बूथ में ऐंठ रही है
लिपटी हुई अपने नाकाफ़ी कोट में,
उसका चेहरा आँसू के धब्बों
और लिपिस्टिक से पुता हुआ ।
छोटी-छोटी अपनी अँगुलियाँ गरमाती है
अपनी साँस से वह
उसकी अँगुली जम गई है ।
कानों में बरफ़ के फूल ।
वापस जाना है उसे बर्फ़ीले रास्ते से
बिल्कुल असंग ।
पहला हिमपात एक शुरूआत
गँवाने की ।
टेलीफ़ोन-संस्कृति का पहला हिमपात
चमक रहा है उसके गालों पर शुरू ठण्ड
पहला हिमपात
जैसे वह आहत हुई ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : श्रीकांत वर्मा