भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उपहार / विजयाराजमल्लिका / सन्तोष कुमार
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:52, 19 जून 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजयाराजमल्लिका |अनुवादक=सन्तोष...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ओ चंदा
तुमने देखा मेरा उपहार,
वो खिलता हुआ इन्द्रधनुष
और वो चंचला नदी !
जैसे कि मेरी पुत्री और मेरा पुत्र
मैं पालूँगी इन्हें
ये कोमल गुच्छे
जो उतरे हैं इस धरा पर
रत्नजड़ित चिराग बन !
नहीं पुकारना मुझे
उन्हें… लड़का या लड़की कह के,
वही तय करें कि
वे कौन-से फूल हैं…
प्यारे फूल माँ की बगिया के
मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : सन्तोष कुमार