भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

संवाद मौन का / ऋचा दीपक कर्पे

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:56, 18 जनवरी 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ऋचा दीपक कर्पे |अनुवादक= |संग्रह= }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज धूप सेंकते हुए
मैंने देखा,
रंग-बिरंगे फूल
एकटक देख रहे थे
दूर उड़ती बादलों की टुकड़ियों को
शायद देना चाहते थे कोई संदेश
अपनी छोटी-छोटी आँखों से

मनचले भँवरे
न जाने क्या कह रहे थे
तितलियों से!
कुछ पंछी भी थे वहाँ
जो सुन रहे थे
उनका मौन संवाद

अचानक,
फूलों का संदेश पाकर
बादलों ने छिपा लिया सूरज को
भँवरे का गीत सुनकर
तितलियाँ मंडराने लगी मस्ती में
पंछियों ने अपने पंख फड़फड़ाए
फूल थोड़ा और खिल गया!

मैंने सोचा,
कितने शब्द गंवा देते हैं
हम यूँ ही निरर्थक...
सीखना चाहिए प्रकृति की
इन सुंदरतम कृतियों से
संवाद मौन का!