भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खिड़की भर धूप और मैं / ऋचा दीपक कर्पे

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:58, 18 जनवरी 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ऋचा दीपक कर्पे |अनुवादक= |संग्रह= }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

काले घने अंधेरे
उलझन सिकुड़न
आपाधापी...
उबाऊ -सा जीवन

वही आज वही कल
एक ही सा हर पल
वही दिन वही रात
वही खामोशी वही बात

ऐसे में,
एक कतरा धूप का आता है
सुकून दे जाता है...
आँखों में उतर जाता है

लगता है,
दुनिया रुक गई है..!
न कोई भीड़ है न शोर है..
बस एक खामोशी चारों ओर है..

दूर-दूर तक कोई नहीं..
इस दुनिया में
यदि कुछ है तो बस..
खिड़की भर धूप और मैं...