Last modified on 22 मार्च 2025, at 16:01

जीना भी है स्वीकार नहीं / डी. एम. मिश्र

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:01, 22 मार्च 2025 का अवतरण

जीना भी है स्वीकार नहीं
मरने को भी तैयार नहीं

जिस पर अपना अधिकार नहीं
उसकी कोई दरकार नहीं

सम्बन्ध भले सब ख़त्म हुए
पर, कैसे कह दूँ प्यार नहीं

हर पल करता हूँ याद उसे
बस करता हूँ इज़हार नहीं

जो चिंता में डूबा रहता
उस का संभव उद्धार नहीं।

मिलता ही नहीं तो त्यागी हूँ
पा जाऊँ तो इन्कार नहीं

दरपन पर थोड़ी धूल जमी
इस का मतलब बेकार