भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुहब्बत की क़ीमत चुकानी पड़ेगी / अमर पंकज
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:31, 4 मई 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमर पंकज |अनुवादक= |संग्रह=लिक्खा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मुहब्बत की क़ीमत चुकानी पड़ेगी,
रिफ़ाक़त तुझी से निभानी पड़ेगी।
गुलों में ठसक है, हवा फागुनी है,
नयी-सी ग़ज़ल गुनगुनानी पड़ेगी।
सज़ा क़ातिलों की मुकर्रर हुई है,
अदा क़ातिलों को दिखानी पड़ेगी।
मुझे रातरानी बुलाने लगी है,
उसे प्यार की धुन सुनानी पड़ेगी।
बदन की अगन बन खिले लाल टेसू,
मदन से लगन तो लगानी पड़ेगी।
पिला जाम साक़ी क़यामत तलक तू,
तुझे प्यास सारी बुझानी पड़ेगी।
हुनर-हौसला सब ‘अमर’ सीख ले तू,
दिलों में जगह तो बनानी पड़ेगी।