Last modified on 28 जून 2025, at 17:50

आम और बड़हड़ / आकृति विज्ञा 'अर्पण'

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:50, 28 जून 2025 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

डार्विन की प्रसिद्धि के चरमकाल में
दुत्कारे गये मेंडल
जैसे आम के मौसम में
कौन ढूँढे बड़हड़ ?

फिर सोचती हूँ
मेंडल के जाने बाद
पहचाने गये मेंडल
और प्रतीक्षा में हूँ
कि बच्चे बाज़ारों में ढूँढते मिलेंगे बड़हड़ ।

ठीक वैसे ही जैसे कि मैं
ढूँढती हूँ विज्ञाधर द्विवेदी के गीत,

चूल्हाछुआई के दिन
गाँव की लड़कियाँ ढूँढती हैं
माँ की डायरी के भजन ।

और माँ बनने वाली प्रसूताएँ
जान लेना चाहती हैं सारे घरेलू नुस्खे।

आज जब विश्वनाथ मंदिर से गुजरते
नज़र पड़ी बड़हड़ के ठेले पर
तो महसूस हुआ मैं भी हूँ एक प्रतीक्षा
और आम की हँसी के बीच
मुस्कुराता हुआ बड़हड़।

मुझे याद आये मेंडल
हाँ वही "Father of genetics"
लगा रही हूँ आज बड़हड़ का पेड़
आम के बगीचे के बीचोबीच।

याद आ रहे हैं वह सारे लड़के
जिन्हें होना पड़ा बड़हड़
और बेचते हैं आम
याद आ रही हैं वह सारी लड़कियाँ
जिन्हे व्याह ले गया आम
और चाहता रहा बड़हड़।

कमरे में लगा दी है मेंडल की तस्वीर
ठीक डार्विन के बगल में
और मन में आ रही है एक बात
कि हम सब समय समय पर हैं
आम और बड़हड़ ।