भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

महिला वर्ष / शैल चतुर्वेदी

Kavita Kosh से
सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:43, 28 नवम्बर 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

महिला वर्ष के दौरान
रात के बारह बजे
जुए के मन्दिर में
पकड़कर पति के कान
पत्नी बोली - "वाह श्रीमान!
घर में चूहे डंड पेल रहे हैं
और आप यहां बैठे-बैठे
जुआ खेल रहे हैं
यही हाल रहा तो एक दिन
जान पर खेल जाओगे
घर-द्वार दांव पर लगाकर
जेल जाओगे।"

पति व्हाईट हार्स पर सवार था
उतरते हुए बोला -
तुमने भी उपदेश देने का
कौन सा मुहूर्त चुना है
अरे, धर्मराज युधिष्ठिर का नाम सुना है
जुए में राज पाट
दांव पर लगाकर
वन सिधार गए थे
अपनी पत्नी
द्रौपदी तक को हार गए थे।"
जो चुपचाप दांव पर लग जाउंगी
तुम जैसे धर्मराज को
तलाक देकर
किसी दुर्योधन के साथ भग जाउंगी।